Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Sunday, July 13
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»..शिमला संसदीय क्षेत्र के एक्पेंडिचर आब्जर्वर अजेय मलिक पहुंचे नाहन..
    सिरमौर

    ..शिमला संसदीय क्षेत्र के एक्पेंडिचर आब्जर्वर अजेय मलिक पहुंचे नाहन..

    By Ajay DhimanMay 18, 2024
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन: लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त एक्पेंडिचर ऑब्जर्वर अजेय मलिक एक्पेंडिचर सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर जिला के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करने आज शनिवार को नाहन पहुुंचे।
    एक्पेंडिचर आब्जर्वर अजेय मलिक ने उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की एक्पेंडिचर की माॅनिटरिंग और रिर्पोटिंग के लिए नियुक्त विभिन्न नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। एक्पेंडिचर आब्र्जवर अजेय मलिक ने जिला प्रशासन के साथ पुलिस, राज्य कर एवं कराधान के अधिकारियों तथा सिरमौर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में तैनात एस्टिेंट एक्पेंडिचर आब्र्जवर के साथ एक्पेंडिचर से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
    एक्पेंडिचर आब्र्जवर अजेय मलिक ने इस अवसर पर एक्पंेडिचर माॅनटरिंग के लिये गठित विभिन्न कमेटियों, टीमों तथा सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार एक्पेंडिचर की सही रिर्पोटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में होने वाली सभी छोटी बड़ी राजनैतिक रैलियों और चुनावी जनसभाओं में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों की सही प्रकार से सूची बनायें और उनके खर्च का ब्यौरा तुरंत तैयार कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
    उन्होंने पुलिस विभाग को बार्डर क्षेत्र में शराब आदि की अवैध आपूर्ति को रोकने के लिये समय पर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप राज्य कर एवं आबकारी विभाग को विभिन्न शराब निर्माण इकाईयों, थोक व्यापारियों और सेल शाॅप की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।
    अजेय मलिक ने जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में तैनान अस्सिटेंट एक्पेंडिचर आब्र्जवर (ए.ई.ओ.) को निर्देश दिए कि सभी राजनैतिक रैलियों, कार्यक्रमों और जनसभाओं में इस्तेमाल होने वाले टेंट, कुर्सियां, खाने आदि की सही माॅनिटरिंग और रिपोर्टिग करें ताकि प्रत्याशी के खाते मे ंखर्चे को जोड़ा जाये। उन्होंने इन अधिकारियों को सही समय पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश भी दिए।
    उन्होंने अस्सिटेंट एक्पेंडिचर आब्र्जवर की विभिन्न समस्याओं को भी सुना तथा उनका समाधान भी सुझाया। उन्होंने कहा कि एक्पेंडिचर की माॅनिटरिंग के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों में सभी चीजों को बारीकी से समाहित किया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने इस अवसर पर सिरमौर जिला में निर्वाचन के सम्बन्ध में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया । उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक्पेंडिचर की माॅनिटरिंग के लिए गठित विभिन्न कमेटियों और टीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू और सफल संचालन के लिए जिला में निर्वाचन कमेटियां और टीमें मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं।
    पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा ने इस अवसर पर जिला में कानून एवं व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बार्डर एरिया में तैनात पुलिस बल तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों मंे तैनात होने वाले पुलिस बलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिला के सभी इंटर स्टेट बार्डर में स्थापित नाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ निर्वाचन के दौरान अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये बनाये हुये है।
    उपायुक्त राज्य कर एवं कराधान हिमांशु आर. पंवार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान शराब की अवैध बिक्री और ढुलाई की रोकथाम के लिए विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला में शराब की अवैध आपूर्ति तथा दूसरे एक्साईज से सम्बन्धित मामलों पर कड़ी नजर बनाये हुये है।
    अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, सहायक आयुक्त गौरव महाजन, तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अभिषेक मित्तल, उप निदेशक कृषि राजेन्द्र ठाकुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सचिन्द्र चैधरी, योजना अधिकारी संजय परमार के अलावा जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के सहायक एक्पेंडिचर आब्र्जवर तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी और एक्पेंडिचर से सम्बन्धित विभन्न नोडल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

    .. चकरेड़ा मोहल्ला में ओवरलोड से जला ट्रांसफार्मर, रात बैठ कर काटी चकरेड़ा मोहल्ला व वाल्मीकि के लोगों ने …. बिजली कर्मचारियों ने सुबह किया ट्रांसफॉर्म ठीक …

    July 13, 2025

    ……. चौगान मैदान में रात को मचाते हैं युवा हुड़दंग.. लोग परेशान..

    July 12, 2025

    ….मनदीप ठाकुर बने एनएसयुआई जिला सिरमौर के नए अध्यक्ष..

    July 12, 2025

    … पकड़े जाने पर चोर ने दिखाई ईमानदारी चोरी का सामान लौटाया…. मलिक ने भी शिकायत… वापस ली…

    July 11, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.