…. सलानी कटोला ग्रामीण नहीं करेंगे लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन अंतर्गत सलानी कटोला के वार्ड नंबर 1 में सड़क हुआ एक निजी स्टोन क्रशर को बंद करने की मांग पूरी न होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। आज ग्रामीणों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि वह 1 जून को अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे।..ग्रामीणों का कहना कि कोई भी राजनीतिक दल हो किसी ने भी उनकी समस्या का निदान नहीं किया है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव के वार्ड नंबर 1 को जाने वाला 2 किलोमीटर का मार्ग खस्ताहाल में है यहां एक माँ वैष्णो निजी स्टोन क्रशर चला हुआ है जिसके कारण सड़क की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है। इस स्टोन क्रशर में अवेज्ञानिक तरीके से खनन किया जाता है। और बरसात में उक्त मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है।.. ग्रामीण उक्त स्टोन क्रेशर को बंद करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन आज तक यह स्टोन क्रेशर बंद नहीं हुआ है। विगत 7 जनवरी 2024 को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर एक पत्र उपायुक्त और 20 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री को भेजा गया था। लेकिन इस मुद्दे पर कोई भी कम नहीं उठाया गया। जिसके कारण लोगों को भाई परेशानी का सामना करना पड़ता है अब बरसात में उक्त रोड पर चला नहीं जाता है और स्कूली बच्चों कम करो को घर पर ही रहना पड़ता है।