नाहन: अघोरी आश्रम के समीप चिड़ावाली को जाने वाले मार्ग के समीप एक सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी एचपी 63डी 4195 पलट गई। इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार चालक यह सब्जी लेकर देहरादून जा रहा था।