नाहन: शहर के रानीताल के समीप टूटी 2 इंच की पेयजल लाइन।… यहां पर ऑनलाइन पिछले दो दिन से टूटी है जो कि अभी तक दुरुस्त नहीं कराई गई है। उधर टूटी पाइप से आगे कुछ लोगों के कनेक्शन भी है जिन्हें पता नहीं चला है, जिसका कारण उनके और कनेक्शन होना है। उधर शहर में कई जगह इसी तरह पर जल की लाइन लिक पड़ी है जिन्हे जल शक्ति विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं कराया गया है।.. उधर शहर में अन्य जगह भी इसी तरह पानी लिक रहता है।..यहां मिया मंदिर के टेंक से जुडा मुख्य पाइप लंबे समय से लीक है जिसका पानी सड़क में बहता रहता है। इस पाइप को भी दुरुस्त करने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है।