……रानीताल गेट में साहब ने पार्क कर दी अपनी गाड़ी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बेदर्दी पार्किंग का सिलसिला जोरों पर चला हुआ है। जिसके कारण आम आदमी परेशान हो रहा है। शहर की ऐतिहासिक रैली ताल पार्क में आज एक वीआईपी ने अपनी गाड़ी गेट के बिल्कुल सामने पर कर दी जिसके कारण में सफाई करने जा रहे सफाई कर्मचारियों को अपनी कूड़ेवाली गाड़ी को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सफाई कर्मचारियों ने व्यक्ति को इधर-उधर देखा और जब वहां आया उसके बाद ही वह रानीताल में अपनी कूड़े की गाड़ी लेकर गए।… गोर हो कि रानीताल के गेट के समीप पुलिस अधीक्षक का रेजिडेंस भी है। उधर इसी तरह शहर के जीएसटी भवन और हरिपुर मोहल्ले में भी बेदर्दी वाहनों के कारण लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से बेदर्दी वालों के चालान करने की मांग की है।