अपना शहर अपनी जिम्मेवारी यह सभी लोगों का कर्तव्य कि वे अपने शहर को स्वच्छ और उसको मेंटेन करने के लिए आ गया है। इसलिए पैसे को उन्हें प्रशासन का साथ मिले या ना मिले। लेकिन उन्हें अपना यह कर्तव्य निभाना चाहिए। शहर के बड़े चौक के दुकानदारों ने भी अपने शहर के प्रति जिम्मेवारी दिखाते हुए वार्ड नंबर 7 में महलात की घाटी से बड़ा चौक को उतरने वाली घाटी के गड्डे वह सड़क को दुरुस्त किया है।…स्थानीय दुकानदारों द्वारा इस बारे नगर परिषद को कई मर्तबा शिकायत भी की गई थी। लेकिन उक्त खस्ताहाल सड़क व गड्ढे को दुरुस्त करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया। जिसके चलते उक्त खस्ताहाल सड़क पर रोजाना राहगीर गिर रहे थे। मंगलवार शाम को स्थानीय दुकानदार राकेश कुमार, मनीष सैनी व मिस्त्री राजू ने उक्त सड़क को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया और उक्त सड़क को दुरुस्त कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने अपने खर्चे पर उक्त सड़क को दुरुस्त किया है।