नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में चाइल्ड ओपीडी के बाहर पंखे की कोई भी व्यवस्था नहीं है। बुधवार को अपने बच्चों का इलाज करवाने आए परिजनों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा।… यह हैरानी की बात यह रही कि अंदर ओपडी के डॉक्टर के पास तो पंखे की पूरी व्यवस्था थी।.. लेकिन बाहर परिसर में जहां कड़ी गर्मी में में मां-बाप अपने नन्हें मुन्नो के साथ बैठे थे वहां कोई भी पंखा नहीं था। उधर जगह छोटी होने के कारण कई माता-पिता को अपने बच्चों के साथ चिलचिलाती धूप में काफी परेशान होना पड़ा। इस दौरान परिजनो ने पर्ची से खुद व अपने बच्चे को पंख लगाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश की। नाहन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को थोड़ी तरस खाकर नन्हे मुन्ने बच्चों को आ रही परेशानी को देखना चाहिए और यहां पंखे की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।