नाहन: भारत की राजधानी दिल्ली में विगत 17 से 19 में तक ग्रुप कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी समारोह का एवं दिल्ली की अर्पणा फाइन आर्ट गैलरी में नरेश कपूरिया और प्रियंका कोठारी द्वारा किया गया इससे कला देश भर से 24 कलाकारों ने भाग लिया नाइजीरिया के कलाकार ने भी अपनी कला को प्रस्तुत किया। नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया।.. वार्षिक सकी इससे पहले भी नेशनल व इंटरनेशनल कला प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके हैं और हिमाचल का नाम रोशन कर चुके हैं