नाहन: शहर के महलात की घाटी में नो पार्किंग में गाड़ियां पार्क की जा रही है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी नो पार्किंग में पार्क है। यह गाड़ी पिछले दो दिन से यहां पर की गई है। जिसे हटाने के लिए पुलिस ने भी कोई कदम नहीं उठाया है।… गौर हो कि कांग्रेस नेता व कुछ प्रतिष्ठित लोगों द्वारा इस स्थान को नो एंट्ररी बनाया गया है लेकिन यह नो एंट्ररी केवल आम जनता के लिए है। जिन्होंने यह नियम बनवाया है पर ये खुद उक्त नियमों को फॉलो नहीं करते हैं।… यानी कि वह इस कहावत को चरितार्थ करते हैं जिसकी लाठी उसकी भैंस।