नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के अंतर्गत त्रिलोकपुर के जंगल में आज पेड़ से लटकी एक प्रवाशी कामगार की शत विक्षत लाश मिली है। यह लाश एक उद्योग में काम करने वाले कामगार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आज कालाआम पुलिस को वन विभाग के कर्मचारियों ने सूचना दी की जंगल में एक लाश मिली है । इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।…. जानकारी के अनुसार यह लाश विजय पाल उमर 35 साल निवासी पंडितपुरवा, डाकघर बहादुरपुरा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जो काला आम में फैक्ट्री में कार्यरत था।… उधर मिली जानकारी के अनुसार यह पिछले 8 दिनों से लापता था।