नाहन: शहर के कांशीवाला सब्जी मंडी में आज दो सांडों की जबरदस्त लड़ाई के चलते सब्जी मंडी की बाउंड्री वॉल ( सुरक्षा दीवार )टूट गई। इस बाउंड्र वॉल की दीवार की चपेट में आकर स्थानीय व्यक्ति मेहताब की गाड़ी एचपी 17डी -8589 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। और एक सांड गाड़ी के ऊपर भी गिरा। यहां सांड आगे सड़क पर निकल गया। गाड़ी के मालिक मेहताब अली ने जिला प्रशासन से उसकी गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। गौर हो की सब्जी मंडी के समीप आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है और आवारा पशुओं को गौ सदन अन्य को सदन पर पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है और यह अब प्रशासन की लापरवाही है कि आवारा पशुओ कारण लोगो को निजी नुकसान हो रहा हैं और लोग आवारा पशुओं द्वारा चोटिल भी किया जा रहे हैं। यहां आप प्रशासन का फर्ज है कि वह पीड़ित लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करें।