नाहन: 24 मई को नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही आम जनमानस को सूचित कर दिया गया था कि सड़क में कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। 23 मई, वीरवार को पुलिस प्रशासन ने इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए सड़क व सड़क के किनारे पर्किंग में पार्क वाहनों को पिकअप में डालकर अपने कब्जे में लिया। वीरवार को माल रोड पर चार मोटरसाइकिल को पुलिस ने सड़क से उठाकर वाहन द्वारा अपने कब्जे में लिया है।