नाहन: 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर शहर में सड़कों का कायाकल्प होना शुरु हो रहा है। शहर की सड़कों के वह गड्ढे जो लंबे समय से नासूर बने हुए थे अब उन्हें लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद द्वारा भरा जा रहा है।… प्रस्तुत फोटो माल रोड के गड्डे की है .. जिसे लोक निर्माण विभाग के मजदूर कंक्रीट से दुरुस्त कर रहे है।..विभागों को हमेशा ही इस तरह का कार्य करना चाहिए सुंदर है।