नाहन: औद्योगिक कालाआम के अंतर्गत नागल सुकेती सड़क मार्ग पर देर रात्रि एक स्कूटी को एक ट्रक दे तेज गति में आते हुए कुचल दिया जिसमें स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि स्कूटी चालक की हालत सही है।. उधर घटना का अंजाम देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी नागल सुकेती अपने साथी के साथ उद्योग से छुट्टी कर स्कूटी पर घर जा रहा था इस दौरान अचानक आगे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने तक देस्कूटी टक्कर मार दी जिसमें मौके पर सुभाष की मौत हो गई जबकि स्कूटी चालक को चोटे आई।.. पुलिस इस मामले में जाँच में जुटी है और आज सुभाष के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।