नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहाने में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को तीसरा मौका देने की अपील की। इस दौरान अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि नाहन के साथ मेरा रिश्ता पुराना है जब मोदी प्रधानमंत्री नहीं था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात चौगान मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की वे नाहन को नहीं भूले हैं
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में नाहन भाजपा की श्यामा शर्मा, चंद्र मोहन ठाकुर, बलदेव भंडारी जगत सिंह नेगी को याद किया और सिरमौर पकवानों के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें विकसित भारत और सशक्त भाग चाहिए तो उन्हें भाजपा को को जीतना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की कथनी करनी के बारे में कहा और कहां की हिमाचल में भाजपा 4- 0 से जीतेगी और हैट्रिक बनाएगी।