नाहन: जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रो में नियमों की अवहेलना की जा रही है।.. जी हां निजी बस चालक नियमो को ताक पर रखकर बस की छत पर यात्रियों को ढो रहे हैं।.. प्रस्तुत फोटो शिलाई -नैनीधार मार्ग की है जहां पर महादेव नाम अंकित नियमों की अवहेलना कर रही है। यह निजी बस पूरी तरह यात्रियों से सटी हुई है, और बस की छत पर भी यात्री बैठे हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि बस कैसे संकरे मार्ग से गुजर रही है। अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाए तो कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।.. आरटीओ विभाग को इसमें एक्शन लेना चाहिए।