नाहन: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गत दिन नाहन के चौगान में आयोजित रैली हर लिहाज से ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही। इस प्रकार की रैली ना तो नाहन में पहले कभी हुई है और न ही भविष्य में ऐसा संभव प्रतीत होता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने अपने ऐतिहासिक संबोधन से चौगान मैदान में उमड़े जन सैलाब को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विनय गुप्ता ने कहा कि जितने लोग चौगान पंडाल में उपस्थित थे उससे दोगुने की संख्या में लोग नाहन के बाजारों, सड़कों, गलियों इत्यादि में उपस्थित रहे। नाहन में तिल धरने की जगह भी नहीं थी।
विनय गुप्ता ने कहा कि नरेन्द मोदी के प्रति लोगों में अपार उत्साह और ऊर्जा देखने को मिला।
नाहन चौगान में आयोजित नरेन्दर मोदी की रैली ने एक इतिहास लिखा है जो चिर स्मरणीय रहेगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, भाजपा प्रदेश सचिव मनीष चौहान और अन्य पार्टी पदाधिकारी भी इस मौके पर साथ रहे।