नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला के वार्ड नंबर 4 को जाने वाला मार्ग आज 20 दिन के बाद भी आम जनता के लिए नहीं खोला गया है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पाइप और ड्रम से रास्ता बंद किया गया है। स्थानीय लोगों में निशु, काका, पंकज, राजू, राकेश, विजयपाल आदि ने नगर परिषद से उक्त रास्ते को खोलने की मांग की है। उधर मार्ग बंद होने के कारण दुकानदारों को भी रोजाना दुकान का सामान ले जाने और के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।… उधर इमरजेंसी में चौपाहिया वाहन यहां नहीं आ सकता है। जिससे लोग काफी परेशानी में है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से उक्त मार्ग को खोले जाने की मांग की है।