… 5 दशकों से डेड हाउस का नहीं हुआ कायाकल्प..
नाहन: शहर के एकमात्र डेड हाउस में मूलभूत सुविधाओं अम्बार है। पिछले 5 दशक से डेड हाउस डेड हाउस बनकर ही रह गया है।… मौजूदा सत्तासीन सरकार, स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन विभाग उक्त डेड हाउस को मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई प्रयास नहीं कर सका। यहां पुराने डेड हाउस के सामने नया डेड हाउस भी बनाया गया था लेकिन कुछ समय के बाद यह नया डेड मेडिकल कॉलेज के अन्य कार्य के लिए प्रयोग किया जाने लगा। और पुराना डेड हाउस फिर से अपने वही हालत में आ गया। .
… डेड हाउस की हालत……
मौजूदा डेड हाउस की हालत देख तो यहां पर शौचालय, पेयजल जैसी मूल सुविधा नहीं है।.. यहां पोस्टमार्टम करवाने आए लोगों को पीने के पानी वह शौच के लिए परेशान होना पड़ता है।
उधर इसी तरह में मार्ग से डेड हाउस तक रास्ता छोटा है जहां पर गाड़ी नहीं आती है और लोगों को लाश को स्ट्रेचर पर उठाकर ले जाना पड़ता है।
डेड हाउस के पास अंधेरे का आलम.
उधर सबसे बड़ी यहां है की डेड हाउस के पास अंधेरे का आलम है। जिसके कारण स्थानीय लोग जहां जो यहां रहते हैं उन्हें आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर यहां अंधेरे का फायदा उठाकर शरारती तत्व भी सक्रिय रहते हैं। स्थानीय लोगो पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि इस स्थान पर आकर गशत की जाए ।… उधर इसी तरह मेडिकल प्रशासन से भी उक्त डेड हाउस में मूलभूत सुविधाओं को स्थापित करने व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है।