नाहन: शहर के जगन्नाथ मंदिर में स्थित वाटर कूलर पिछले एक माह से ठंडा पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते भीषण गर्मी में लोग जगन्नाथ मंदिर के वाटर कूलर से एक ठंडे पानी की बूंद नहीं नसीब कर पा रहे हैं।..जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मंदिर का कोई कर्मचारी उक्त वाटर कूलर को बंद कर देता है जिसके कारण ठंडा पानी लोगों को नहीं मिल पाता है। कर्मचारी रात को 8:00 के बाद वाटर कूलर को चला देता है जिसके बाद ठंडा पानी नल में आता है। कर्मचारी द्वारा की जड़ी यह मनमानी बहुत गलत है जिस पर प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए। लगानी चाहिए उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।….स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले एक माह से यह समस्या चली आ रही है। स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से उगते वाटर कूलर के साथ छेड़छाड़ कर है कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही वाटर कूलर को दिन में चलने की मांग की है जिससे लोग ठंडा पानी पी सके।