नाहन -शिमला रोड पर रानी का बाग के समीप आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।जानकारी के अनुसार उत्तराखंड नंबर का ट्रक गाड़ी का एक ट्रक ब्रेक फेल हो गई थी।यहां चालक ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए ट्रक को पहाड़ के साथ दिया जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार यूके 07 सी ए 2652 ट्रक का चालक जो उत्तराखंड से शिमला फेंसिंग के लिए तारो का जंदरा लेकर जा रही था । इस दौरान रानी का बाग से पहले ब्रेक ना लगने के कारण चालक जसमेर निवासी पोंटा साहिब ने मौके पर गाड़ी को पहाड़ के साथ सटा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।