Lनाहन: नाहन -शिमला रोड पर यशवंत चौक के समीप आज दोपहर 2:00 बजे एक कार और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। इसमें इस हादसे में कोई भी आता हाथ नहीं हुआ है लेकिन सड़क के बीच में दोनों वाहन चालकों के बीच में आपस में काफी कहा सुनी हो गई थी। बाद में दोनों के बीच में आपसी समझौता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा का कार चालक शिमला रोड पर स्थित पार्किंग से गाड़ी सड़क में निकल रहा था। इस दौरान अचानक नीचे से नाहन की ओर आ रहे बाइक चालक की कार साथ टक्कर हो गई।.. इस दौरान बाइक चालक निकाल चालक को लताड़ा कि उसकी गलती है जबकि कार चालक ने बाइक चालक की गलती निकाली। बाद में दोनों चालकों का आपस में समझौता हो गया