नाहन: शमशेर केंट आई इलाके में दोपहर श्याम 4:00 बजे से लेकर अभी तक आग लगी हुई है यह आग आग हवा से बढ़ते बढ़ते श्मशान घाट के समीप जंगल में पहुंच गई है जहां भयानक आग का मंजर बना हुआ हैं। दमकल विभाग के कर्मचारी भी लगातार आज को बुझाने में जुटे हुए हैं। शहर के कोला वालाभूड़, विला राउंड, शिवपुरी मार्ग के जंगल में आगजनी की घटनाएं हुई जहां पर दमकल विभाग के कर्मचारी जुटे हुए थे आज का दिन दमकल कर्मचारियों के लिए बेहद व्यस्त दिन था पिछले 15 दिनों से दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार आगजनी की घटनाओं को बुझाने में जुटे हुए हैं।