नाहन: इस भीषण गर्मी में किसी को जल पिलाना एक महान पुण्य कार्य है। लेकिन स्थानीय प्रशासन जगन्नाथ मंदिर में दान किया गए कूलर को पिछले एक माह से ठीक नहीं करवाया गया और लोग शीतल पर जल न मिलने के कारण प्यासे कलर के पास से वापस जा रहे हैं।..उधर प्रशासन द्वारा भी उक्त कलर को दुरुस्त करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है यहां तहसील ऑफिस से कहा गया कि इलेक्शन के बाद ही कूलर को ठीक कर जाएगा तब तक क्या लोग प्यास रहे।…