नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आगजनी घटनाऐ लगातार जारी है आज हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी के समीप जंगल में भी आग भड़की हुई थी, जो अपनी चपेट में पेड़ पौधों को अपनी ले रही थी।… मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहुंच कर आपको बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक 10:30 बजे आग बुझाने का कार्य लगातार जारी था।… शहर में एक के बाद एक आग की घटनाएं घटित हो रही है जिसमें दमकल विभाग पूरी तरह से अपना फर्ज निभा रहा है दमकल विभाग के कर्मचारियों को खाने तक का समय नहीं मिलता है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तीन दिन पहले सराहां में लगी जंगल की आज भी बुझाई।… उसके बाद आकर विला राउंड में आग को बुझाया।..हमें दंगल विभाग के कर्मचारियों का साथ देना चाहिए और आग बुझाने में उनके साथ देना चाहिए साथ ही जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें जंगल के आसपास जलती सिगरेट व माचिस की तिल्ली नहीं फेंकने चाहिए क्योंकि इसी वजह से जंगलों में आग लग रही है।