नाहन: नाहन शिमला मार्ग पर एक आइसक्रीम बेचने वाले द्वारा सड़क के किनारे ढांक में कूड़ा फेंका जा रहा है। प्रस्तुत फोटो में सड़क में किनारे फेंक कूड़ा देख सकते हैं।.. कूड़ा फेंकने वाले आइसक्रीम विक्रेता ने कहा कि उससे कोई भी कूड़ा लेने नहीं आता है। उल्टा नगर परिषद के कर्मचारी भी इकट्ठा किया कूड़ा सड़क से नीचे ढांक में गिरा देते हैं। इसलिए वह भी खुद यही फेकता है।… नगर परिषद के अधिकारियों को शहर को शहर में इस तरह गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। साथ ही कर्मचारियों को भी कूड़ा उठाने और हर कहीं ना फेंकने के आदेश जारी करने चाहिए।