नाहन:डॉ वाईएस मेडिकल कॉलेज नाहन के मेटरनिटी वार्ड का गेट व सीढ़ियां लम्बे समय से टूटी पड़ी है। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप मेटरनिटी वार्ड के गेट पर उखड़ी बजरी देख सकते हैं जिसे पायदान से ढका गया हैं।… उधर इसी तरह महिला वार्ड को जाने वाली सिडियां टूटी हुई है। जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। गौर हो की इस रास्ते से रोजाना डॉक्टर राउंड के दौरान महिला मरीज को देखने आते हैं लेकिन रास्ते की दुर्दशा के लिए वे अपने आला अधिकारियों को बताना उचित नहीं समझते।…. खतरा उन्हें भी है वह भी इन रास्तों में गिर सकते हैं लेकिन वह ऐसा क्यों करें।