नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले लंबे समय से बाहरी राज्यों से आए व्यापारी नाहन में बेधड़क पॉलिथीन के लिफाफे में सामान बेच रहे हैं जिन्हे पूछने वाला कोई नहीं है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बाहरी राज्य से आया एक व्यापारी सब्जी बेच रहा है। उधर संबंधित विभाग भी इन व्यापारियों पर शिकंजा कसने में कोई खत्म नहीं उठा रहे हैं और पता होते हैं भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं। उधर अगर कोई इसमें शिकायत भी कर दिया तो उल्टा विभाग के कर्मचारी शिकायतकर्ता व्यक्ति का नाम लेकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं।
नाहन शहर में बड़ी इक्का दुक्का दुकान को छोड़कर ग्रीन पॉली बैग का प्रयोग करते हैं।..
…. पर्यावरण दिवस पर दिखाई जाती है नौटंकी..
गौर की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा इस दिन नारा लगाया जाएगा कि पर्यावरण को बचाएं और पॉलिथीन मुक्त बनाएं उससे पहले वह उसके बाद में सब भूल जाएंगे एक आम इंसान के साथ विभाग का कर्तव्य है कि इस पर एक्शन ले।..लोग भी पालीथिन के लिफाफे में सामान ना ले।