नाहन: आबकारी काराधान विभाग की टीम ने पिछले कल वीरवार को पांवटा साहिब के वन क्षेत्र में 13 किलोमीटर की दूरी तय कर 3 अलग-अलग स्थान पर 26, 800 लीटर लाहन बरामद कर कर मौके पर लहान और भाटियों को नष्ट कर दिया है।.. यहां कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई। उप सहायक आयुक्त अंकुर ठाकुर ने यह जानकारी देते बताएं कि इस टीम में आबकारी काराधान विभाग के सहायक आयुक्त संदीप अत्री, सहायक आयुक्त मनोज कुमार, आबकारी अधिकारी शशिकांत व प्रेम राज नेगी, सनी वर्मा, शुभम भारद्वाज, कार्तिक ठाकुर, रामपाल श्याम सिंह, चपडासी ओमप्रकाश, चालक राकेश कुमार,मनीष कुमार मौजूद रहे।