नाहन: जिला सिरमौर में भीषण गर्मी में लोग गर्मी से झूलस रहे हैं लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो चिलचिलाती धूप का उन्हें सामना करना पड़ता है। और घर के अंदर गर्मी से बुरा हाल है। तापमान बढ़ने के कारण पंखे की हवा भी गर्म लग रही है। ऐसे में एयर कंडीशनर और कूलर के सहारे ही वे खुद को भीषण गर्मी से बचा रहे हैं। जिला सिरमौर में एयर कंडीशनर की मांग जोरो पर है।….एयर कंडीशनर में ही लोग अपने आप को भीषण गर्मी से बचाकर राहत पा रहे हैं। इन दोनों लोगो द्वारा एयर कंडीशनर खरीददारी की जा रही है। और बाजार में सभी कंपनियों के एयर कंडीशनर हाथो हाथ बेचे जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले एयर कंडीशनर की मांग इस बार ज्यादा रही है। लोग फाइनेंस कर कर एयर कंडीशनर ले रहे हैं जिससे हर तबके का व्यक्ति अपने घर में एक कंडीशनर लगा रहा है।
एयर कंडीशनर लगाने वालों के व्यारे न्यारे..
उधर शहर में एयर कंडीशनर लगाने वाले कामगारों के भी वाले हैं व्यारे न्यारे..उन्हें बैठने की फुर्सत तक नहीं है। नाहन, पांवटा साहिब, कालाआम आसपास के क्षेत्र में एयर कंडीशनर बिक रहा हैं।
एयर कंडीशनर लगाने वालों ने कहा कि इस बार उनकी अच्छी दिहाड़ी बन रही है उन्हें रोजाना द 10 ऑर्डर भी ऐसी लगाने के मिल रहे हैं।… उधर एयर कंडीशनर कंपनियां भी सोना कूट रही है।