नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कुछ पॉइंट ऐसे हैं जहां पर बेतरतीब तरीके से पार्क वाहनों को पुलिस हटाने में नाकाम साबित रही है जिसके चलते वहां के आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।..इन स्थानों में विधायक अजय सोलंकी के घर से एसडीएम निवास स्थान को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बेतरतीब पार्किंग के कारण तंग रहता है। यहां से आम लोगों को अपने वाहन को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज उक्त मार्ग से एक शव को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।.. पिछले लंबे समय से उक्त समस्या का हल नहीं हुआ है उधर यह सड़क भी खस्ता हाल में है एसडीएम रेजिडेंस के समीप बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिन पर लोग आते जाते गिरते रहते हैं। उधर इसी तरह माल रोड होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस को जाने वाला मार्ग, रानीताल बाहर बेदर्दी वाहनों से लोगो कों लंबे समय से परेशान होना पड़ रहा है।