नाहन: शहर के दिल्ली गेट में एनएच की खुली पड़ी नाली लंबे समय से खतरे का सबब बनी हुई है। यहां वहां एक दूसरे को पास देते हुए वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। आज भी पुलिस की एक गाड़ी उक्त ट्राले को पास देते हुए ट्राले से जा टकराई और और उसका आगे का हिस्सा और टायर क्षतिग्रस्त हुआ। और गाड़ी का आधा हिस्सा नाली में जा फंसा ।
एनएच विभाग और नगर परिषद उक्त नाली की सुरक्षा के मध्य नजर इस पर चक्के नहीं लगा रही हैं। जिसके कारण यहां पर गाड़ियां पास देते हुए फंस जाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है।