नाहन: अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा रविवार को नाहन कालाआम दो सड़का पर ठंडे मीठे पानी की सेवा दी गई। यह कार्यक्रम अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष बॉबी अहमद की अगुवाई में हुआ।.. इस पुण्य कार्य में राहगिरों को ठंडा जल पिलाया गया।.. बसों में यात्रियों को भी ठंडा पानी पिलाया गया। इस सेवा कार्य में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रऊफ,कारी अब्दुल हकीम,इस्लाम खान,हाजी नसीम, सलामत खान, रिजवान खान,अमन,मोबिन, ज़ही अंसारी,लियाकत,आमिर खान,लतीफ राव, मोहम्मद रफी,संजू, निजामुद्दीन, और कई सेवादार मौजूद रहे।