नाहन: नाहन कालाआम दो सड़का पर आज नाहन से कालाआम की ओर जाने वाला एक वाहन चालक नो एंट्री में घुस गया जिससे आगे से कालाआम की ओर आ रही बाइक के साथ टकराने से बाल बाल बचा। इस बीच बाइक चालक ने उक्त गाड़ी चालक को काफी खरी- खोटी सुनाई इस बीच दोनों के बीच में काफी बहसबाजी हुई।