नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मुख्य सड़कों पर बेतरतीब वाहन पार्क रहते हैं जिसके कारण शहर में यातायात अवस्थित रहता है। शहर के लोक निर्माण विश्रामगृह, सेशन जज रेजिडेंस, शहीद स्मारक के समीप पार्क वाहनों के कारण आवाजाही बाधित रहती है। उक्त मार्ग में वाहन पार्क होने के चलते आगजनी की घटना हो जाने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी गाड़ी यहां से निकलना मुश्किल हो जाती है। इसी तरह उक्त मार्ग में आला अधिकारियों के वाहन भी फस जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों पर से वहां नहीं हटाए जाते। डीसी ऑफिस को जाने मार्ग में लोक निर्माण विभाग से सेशन जज रेजिडेंस तक वाहन पार्क है। प्रस्तुत फोटो में आप पार्क वाहनों को देख सकते हैं। जिन्हे हटाने का कोई भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है।…