नाहन : सुरला -कोलावालाभूड़ मार्ग पर माता बाला सुंदरी के मंदिर के तेज तूफान में एक पेड़ सड़क में गिर गया जिसके कारण यहां आवाजाही ठप्प हो गई। और 108 एंबुलेंस जो कोला वालाभूड़ से एक मरीज को नाहन लेकर आ रही थी वह भी फस गई, इस दौरान नाहन से अन्य 108 एंबुलेंस मौके पर बुलाई गई जिसमें मरीज को शिफ्ट किया गया और उसे नाहन लाया गया।.. पेड़ गिरने के कारण आसपास के क्षेत्र में लाइट पूरी तरह से बंद रही जिसके कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।