….सिरमौर पुलिस के जवान धर्मेंद्र सिंह ने मलिक को लौटाया चाबी का गुच्छा
नाहन: पीजी कॉलेज के समीप दोपहर 11:00 बजे गुम हुई चाबी उसके मालिक को लौटा दी गई है। नाहन पुलिस लाइन में बतौर आरक्षी धर्मेंद्र सिंह को यह चाबी का गुच्छा पीजी कॉलेज के बाहर गेट पर मिला था। उधर चाबी के गुस्से के मालिक हरीश कुमार ने इस बाबत समाचार देखने के बाद धर्मेंद्र सिंह को फोन पर संपर्क किया और पीजी कॉलेज के पास आकर अपना चाबी का गुच्छा प्राप्त किया।.. हरीश कुमार ने धर्मेंद्र सिंह का चाबी मिलने पर आभार जताया।… हरीश ने बताया कि वहां इसे हर जगह ढूंढ रहा था लेकिन उसे चाबी नहीं मिली थी और वह काफी परेशान भी हुआ।