…रामकुंडी से एक किशोर पिछले 10 दिन से लापता..
..गरीब माता-पिता और बहन के नहीं थम रहे आंसू..
नाहन: शहर के रामकुंडी मोहल्ले में ईदगाह के समीप रहने वाले समीर अली पुत्र मोहम्मद अली पिछले 10 दिन से लापता है। समीर के गुम हो जाने के कारण उसके परिवार वाले काफी दुखी हैं। इस बाबत पुलिस में भी शिकायत कर दी गई है।.. समीर की मां शहनाज बेगम ने बताया कि समीर 27 मई को दोपहर 2:00 बजे घर नहीं लौटा था। उन्होंने इस दौरान अपने पड़ोसियों आसपास हर जगह पता किया। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एक कच्चा टैंक पुलिस चौकी में की। पुलिस समीर की तलाश में जुटी हुई है।… समीर की छोटी बहन नूमेरा जो की 5 वर्ष की है, अपने भाई को बहुत याद करती है।शहनाज की माता शहनाज बेगम और पिता मोहम्मद अली ने लोगों से अपील की है कि उनके बेटे को ढूंढने में उनकी मदद करें वे उसके बिना नहीं रह पा रहे हैं।.. समीर का पता चलने पर आप 7876479604, 85447-84255 नंबर पर कॉल कर मदद करे।