नाहन: शहीद स्मारक के समीप स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन को तीन युवकों द्वारा पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस ने उक्त युवकों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पिछले कल मंगलवार रात्रि 10:30 बजे तीन युवक शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे और शराब की खरीदारी को लेकर वह सेल्समैन हरिपाल के साथ लड़ने पड़े। यह पता चला कि वह फ्री में शराब की बोतल लेना चाहते थे। शराब न मिलने पर उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट की और ठेके में तोड़फोड़ भी की। युवकों ने सेल्समैन को लोहे की रोड से पीटा है। इस मारपीट में सेल्समैन के सिर व अंगूठे पर चोट आई है।.. उधर लोगों के आने के दौरान युवक भाग गए और इस बीच वे अपनी बाइक छोड़ कर चल गए। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उक्त युवको का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने इसमें मामला दर्ज तपतीश शुरू कर दी हैं।