Lनाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा कुत्तों की समस्या का निदान नहीं हो पाया है। कुछेक स्थान ऐसे हैं जहां आवारा कुत्ते लोगों काटने दौड़ते हैं जिसमें अमर मोहल्ले के रीठे के पेड़ के समीप, हरिपुर मोहल्ला में पटवार खाने के समीप और चकरेडा मोहल्ले में निजी अस्पताल के समीप आवारा कुत्ते को राहगीरो को रात व दिन में गुजरने नहीं देते हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।… उधर जिन लोगों ने अपने पालतू कुत्ते पाल रखे हुए भी उड़े खुले छोड़कर रखते हैं जो आवारा कुत्तों के साथ मिल जाते हैं।… स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से इस तरह आक्रामक हो रहे आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने की मांग की हैं।