.. लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत हैं महिला
नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला में दमकल विभाग के समीप घाटी में एक महिला को पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने का मामला सामने आया है। इसमें महिला का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज से करवाया गया है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ कर्मचारी फरजाना बेगम जब ड्यूटी से वापस अपने घर की ओर जा रही थी तो दमकल विभाग के कार्यालय से नीचे उतरने वाली घाटी पर एक पालतू कुत्ता उन पर झपट पड़ा और कुत्ते ने उनकी टांग पर दांत गाड़ दिए। महिला की टांग में चार जगह दांत के निशान आए हैं।.. नाहन मेडिकल कॉलेज में महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद घर भेज दिया गया है।… कुछ समय पहले बस स्टैंड के समीप एक पालतू कुत्ते द्वारा दो लोगों को काटे जाने का मामला सामने आया था। इससे 2 वर्ष पहले जैन गली में भी एक पालतू पिटबुल कुत्ते द्वारा एक महिला को बुरी तरह टांग पर काटा गया था जिसमें महिला का इलाज पीजीआई से हुआ था।… शहर में जहां आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से आम आदमी परेशान है,वहीं लोगों द्वारा अपने कुत्तों को आवारा छोड़ जाना भी एक बड़ी समस्या है। प्रशासन को इस तरह के लोग जो अपने कुत्ते को आवारा छोड़ देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।..