नाहन:जिला मुख्य नाहन के अंतर्गत नाहन – पांवटा साहिब मार्ग पर बोहलियो के समीप आज एक मोटरसाइकिल और बलेनो गाड़ी की आपस में जोरदार टककर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हुआ है जिन्हें नाहन में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बेलेनो कार पोंटा साहिब से नाहन की ओर आ रही थी और मोटरसाइकिल नाहन से कोलर की और जा रही थी। इस दुर्घटना में चालक अमित निवासी हरलोग व प्रीतिका निवासी बागथन मधना( बिरला) गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई से रेफर किया गया है। पुलिस ने गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तपतीश कर रही है।