नाहन: हिमाचल विद्युत बोर्ड द्वारा हिमाचल में आम उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए अब हिंदी में बिजली का बिल आ रहा है। जिला सिरमौर में इस महीने बिजली का बिल हिंदी में आया है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार जो आम उपभोक्ता हैं जिसे अंग्रेजी की इतनी समझ नहीं है वह उपभोक्ता हिंदी में आए बिजली बिल को आसानी से पढ़ सकता है।.. खासकर ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं का इसका बहुत लाभ मिलेगा।..इस दौरान आम उपभोक्ता को हिंदी में बिल की पूरी डिटेल मिलेगी कहां कितना पैसा कटता हैं और क्या सब्सिडी मिल रही है
….. बिजली का बिल देने वाले कर्मचारियों को आ रही थोड़ी दिक्कत.
बिजली का बिल देने वाले बिजली कर्मचारियों को थोड़ी परेशानी आ रही है इसका कारण यह है कि हिंदी के बिल की पर्ची निकालने में सेटिंग में कुछ समय लगता हैं।