नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में सड़कों केt दुरुस्त रहने की कोई गारंटी नहीं है।.. क्योंकि शहर में बन रही सड़क पर सही मीट्रियल नहीं डलता जिस कारण यह कुछ समय बाद ही उखड़ जाती है।.. वार्ड नंबर 6 में nahan थाना के पास से गुजर रही कंक्रीट वाली सड़क भी ऐसी निकली यहां 1मई को कंक्रीट डाला गया था।.. लेकिन यह कंक्रीट एक महा बाद ही उखड़ गया।… प्रस्तुत फोटो में आप उखड़ा हुआ कंक्रीट देख सकते हैं। जिसकी बजरी व रेत से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है।… उक्त सड़क पर छोटे बच्चे वह बाइक चालक गिरते रहते हैं।.. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि उक्त सड़क को सही तरीके से दुरुस्त करवाया जाए जिससे यहां स्थानीय लोग धूल व उखड़ी बजरी से परेशान ना हो।