नाहन: शहर के पक्का तालाब के समीप उखड़ी टाइल के बाद मौजूद सड़क विकट समस्या बन गई है जिसके कारण स्थानीय लोगों का जीना दुर्बर हो गया है। पक्का तालाब के पास तोड़ी गई सड़क के कारण पूरी सड़क का मिट्टी में तब्दील हो चुकी है और दिन भर सड़क में धूल का आलम रहता है। जिसके कारण दुकानदारों को अपनी दुकानदारी करनी मुश्किल हो गई है। सड़क की धूल उनके सामान में सन गई है जिससे खरीदार भी उनसे खरीदारी नहीं कर रहे हैं।.. उधर इसी तरह इस धूल भरी आंधी में स्थानीय लोग पानी के बिना प्यास भी हैं। क्योंकि यहां पर जीसीबी मशीन द्वारा पेयजल की नालियों को तोड़ दिया गया है।. उन्हें पानी नहीं मिल रहा है और उन्हें धूल खानी पड़ रही है।
प्रस्तुत फोटो में आप टूटी-फूटी नालियां देख सकते हैं। साथ लोगो की कुछ लोगों के सीढ़िया भी तोड़ी गई है स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त नालियां को ठीक करवाया जाए, साथ ही धूल का निदान किया जाए जिससे लोगों को परेशानी ना हो। उधर जिन लोगों के घर के आगे तोड़फोड़ हुई है उसे दुरुस्त किया जाए। स्थानीय लोगो ने कच्ची सड़क को साथ- साथ तारकोल व बजरी डाल पक्का किए जाने की मांग की है।