नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस की निशानेबाज टीम अखिल भारतीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए पिछले कल 11 जून को छठी बटालियन धौलाकुंआ से वेंगलमपट्टू तमिलनाडु चेन्नई के लिए रवाना हुई है।वेंगलमपट्टू में यह प्रतियोगिता 15 जून से20 जून तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में राइफल पिस्टल कार्बाइन स्पर्धा शामिल है। इस टीम का नेतृत्व डीआईजी रंजना चौहान, जबकि टीम प्रबंधन एसपीएस बबीता राणा करेगी। इस टीम में कुल 20 महिला निशानेबाज जा रही है। आईपीएस रंजना चौहान(शिमला), महिला आरक्षी भावना, आशा, सुमन, महिला, आशीष, रमा देवी, रासी कटोच,,साक्षी, पल्लवी, नीलम,सपना, साक्षी, बीना, रीना, हेमलता,निकिता शर्मा,कृतिका ठाकुर, रीता, इंदुबाला, परवीना शामिल हैँ।