नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला (शिक्षा खंड नाहन) में आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीति तनवर, स्कूल स्टाफ, व , स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रजनी देवी व स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य व अभिभावकों ने भाग लिया।
बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रबंधन समिति को भंग किया गया और नई समिति का गठन किया गया ।
नई समिति में सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य को सर्व सम्मति से चुना गया ।
सभी अभिभावकों ने,नए स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य ने ,सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए ऋषि पाल शर्मा को अगले 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुना। इस बैठक में अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों की शिक्षा के उत्थान के लिए भी चर्चा हुई ।विषयवार सभी अध्यापकों ने अपने-अपने विषय में आ रही चुनौतियों के बारे में अभिभावकों को बताया और अभिभावकों को कुछ सुझाव दिए कि किस प्रकार से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट ला सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य महोदय मैडम प्रीति तंवर के द्वारा दी गई