नाहन: शहर के ढाबो मोहल्ला में पानी की समस्या व्याप्त है। पिछले एक माह से यह समस्या बनी हुई है जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान है लोगों को प्रतिदिन काम के लिए पानी की के लिए परेशानी हो रही है। आज उक्त समस्या के मध्यनजर स्थानीय मोहल्ले की महिलाएं एडीएम लार चौहान से मिली और उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन सोपा और समस्या का समाधान करने की मांग की। महिलाओं के ज्ञापन में बताया कि उनके मोहल्ले में 7:00 का कनेक्शन मैं अपनी लंबे समय से बंद है
और 7:30 वाले कनेक्शन में पानी तीन दिन बाद आता है जिसके कानों ने अभी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों में विशाल, प्रमिला, आकाश, ओमप्रकाश, पंकज, परवीन,राकेश, अनीता आदि ने विभाग से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है। उधर एडीएम एलआर चौहान ने इस बाबत एक्सईन को फोन किया और इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा।