नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में थोक में कुत्ते पालने वाले मालिकों के खिलाफ जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।… प्रस्तुत फोटो पक्का तालाब से डाकघर को जाने वाले शॉर्टकट मार्ग की है। इस मार्ग का प्रयोग आजकल थोक में कुत्ते पालने वाले डॉग लवर कुत्तों को शौच करवाने के लिए कर रहे हैं।.. आज ताजा घटना के अनुसार जब आज एक डॉग लवर का नौकर कुत्तों को घुमा रहा था तो एक कुत्ते ने एक व्यक्ति को काटने की भी कोशिश की थी लेकिन इसमें वहां बाल बाल बच गया।… बता दे कि यह मार्ग लंबे समय के बाद खुला है इस मार्ग का प्रयोग स्थानीय लोग शॉर्टकट मार्ग के रूप में करते हैँ। जिला प्रशासन व नगर परिषद को इसमें गंभीरता से कदम उठाते हुए कुत्तों को पालने वालो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।… शीघ्र डॉग शेल्टर का निर्माण करवाना चाहिए।