नाहन: कालाआम के हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह सैनी के लापता हो जाने पर आज उनके परिवार के सदस्य उपायुक्त कार्यालय के बाहर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।.. इस दौरान उन्होंने एक अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने बताया कि जसवीर सिंह सैनी बेच नंबर 508 को एक केस के मामले में पुलिस अधीक्षक रमन मीणा व एस आई भागीरथ द्वारा परेशान किया गया और उसे पर धारा को बदलने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था। जसवीर सिंह सैनी ने इस बाबत एक वीडियो भी फेसबुक पर वायरल की थी जिसमें उन्होंने अधिकारों द्वारा उस पर दबाव डालने का आरोप लगाया और वीडिओ में जसवीर ने आत्महत्या करने तक की बात भी कहीं। जसवीर की पत्नी अनिता ने बताया कि अगर उसके पति को कुछ हो गया तो वह पुलिस प्रशासन को नहीं बक्शेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से एक जांच टीम बनाकर उसके पति को ढूंढे जाने वह पुलिस अधीक्षक व अन्य अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।